खेत हो हरे – भरे, किसान हो खुशहाल,
ऐसा होना चाहिए अपना हिंदुस्तान…
किसानों की खुशहाली का रास्ता, खेतों की पगदण्डियों से होकर गुजरता है. पर उनकी मंज़िल है आर्थिक उन्नति. अन्नदाता देख के अरबों लोगों का पेट तों भर देता है किन्तु खुद कई बार भूखे पेट सोता है. देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
इसी 2 अगस्त को, PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जारी की. देशभर के करोड़ों किसानों को दी गई इस सौगात का लाभ कैसे ले सकते है किसान, जानिए किसान सम्मान निधि के बारे में सारी जानकारी इस विशेष लेख में –
क्या है किसान सम्मान निधि योजना –
PM-KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम है. इस योजना को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था.इसकी 19 किस्तें पहले जारी की गई थी और 20 वीं किस्त हाल ही में ज़ारी की गई हैं.
इसके तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता तीन किस्तों में डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना और कृषि विकास को बढ़ावा देना है.
कौन से किसान होंगे पात्र:
इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार , जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है योजना के तहत लाभ पाने के पात्र है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान पात्र है. इसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
कितने पैसे मिलेंगे ?
पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार रु. 6000/- प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ तीन समान किश्तों (प्रत्येक 2000 रुपये) में देय होगा. इस योजना का गलत घोषणा के आधार पर लाभ उठाने के मामले में लाभार्थी वसूली के लिए उत्तरदायी होगा और हस्तांतरित वित्तीय लाभ और कानून के अनुसार अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
PM Kisan योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर:
इस योजना के लिए पात्र किसान खुद को लाभार्थी के रूप में रजिस्टर कर सकते है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसान रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय पटवारियों या राजस्व अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं.
साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर संपर्क कर सकते है या ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in विजिट कर सकते हैं.
कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं ज़रूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी गयी है-
आधार कार्ड
नागरिकता का प्रमाण
भूमि के स्वामित्व की पुष्टि करने वाले डॉक्यूमेंट
बैंक अकाउंट डिटेल्स
लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें
जैसा कि ऊपर बताया गया है, भारत सरकार प्रति वर्ष 6000 रुपये की न्यूनतम आय सहायता राशि तीन किश्तों में वितरित करती है. यदि किसी सूचीबद्ध किसान को तय समय के अनुसार राशि नहीं मिली है, तो वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक सकते हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस:
स्टेप 1 – पीएमकेएसएनवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 – फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत “लाभार्थी स्थिति” (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – आधार नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखें.
सभी किसान भाई – बहन पी. एम. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अवश्य लें. योजना की 20 वी किस्त ज़ारी हो गई है तों अपने बैंक अकाउंट ज़रूर चेक करें कि, आपके अकाउंट में पैसे आये हैं या नहीं? और यदि नहीं आये है तों PM Kisan की वेबसाइट पर लाभार्थी स्टेटस चेक करें साथ ही आपके क्षेत्र के कृषि अधिकारी से संपर्क करें. इस योजना का लाभ लेकर देश का हर किसान आर्थिक रूप से सशक्त और मज़बूत बने. और देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाएं.

Be the first to comment