किसानों को किसान सम्मान निधि की अगली किस्त इस बार जल्दी ही मिलने की सम्भावना बन रही है. सरकार किसानों को दिवाली का तोहफा दे सकती है. कब मिल सकते है आपको पैसे और आपको क्या ज़रूरी काम निपटाने होंगे, ये जानने के लिए पढ़े ये खबर
कब मिल सकते हैं पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना किसानों के लिए सबसे बड़ी और लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. कुछ महीनों पहले सम्मान निधि की 20 वी किस्त मिलने के बाद से किसानों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर PM Kisan Yojana की 21 वी किस्त के पैसे कब मिलने वाले है ? जैसा कि कई बार सरकार त्यौंहारों के समय किसानों को खुश करने के लिए योजना के पैसे बैंक खातों में पहुंचा देती है, वैसा ही इस बार भी होने की सम्भावना है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां लक्ष्मी के आगमन के पर्व दीवाली पर यानि अगले माह अक्टूबर में किसानों के घर भी मां लक्ष्मी का आगमन हो सकता है. लेकिन अभी तक कृषि मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
क्या है यह योजना
इस योजना के तहत देशभर के पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. 3 किस्तें 4-4 महीने के अंतराल में जारी की जाती हैं. इस साल 19वीं किस्त फरवरी में आई थी, 20वीं किस्त अगस्त महीने में राखी पर्व के आसपास जारी की गई. और उम्मीद है कि अक्तूबर में 21वीं किस्त जारी हो जाए.
कैसे मिल सकता है लाभ
दीवाली पर किस्त के पैसे यदि मिल जाएं तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. पर इसका लाभ लेने के लिए जरूरी है कि किसान अपने दस्तावेज और e-KYC समय पर पूरा कर लें, ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए. आपको निम्न कार्य जल्दी ही करने हैं
- जो किसान इस योजना से जुड़े हैं और उन्होंने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है, वो जल्दी ही अपने नजदीकी बैंक या CSC केंद्र से e-KYC कराएं.
- पात्र किसानों का खाता अगर आधार से नहीं जुड़ा है, तो बैंक खाता और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराएं.
- आवेदन या e-KYC के दौरान दस्तावेजों में कोई गलती हो गई हो तो वो भी बैंक जाकर या ऑनलाइन ठीक करवा लें.
तो किसान भाइयों आपको किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के पैसे पाने है तो e-KYC पूर्ण कर लें, बैंक खाता और आधार कार्ड को लिंक करवाएं और दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर लें। ताकि इनमें से किसी भी कारण आपको मिलने वाली किस्त के पैसे कहीं भी अटक ना जाएं।

Be the first to comment