सब्जियां, हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। खाने की थाली सब्जियों के बिना अधूरी है. और साथ ही अधूरा है हमारे शरीर का पोषक तत्व प्रबंधन। सब्जियों में विटामिन A, B,C, K, खनिज- आयरन कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, पानी और कार्बोहाइड्रेट्स जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है. जीवन के लिए ज़रूरी सब्जियों की खेती से किसानों को लाभ मिलें और उनकी आय बढ़े इसलिए बिहार सरकार ने एक शानदार पहल की है। इसके तहत, सब्जी विकास योजना (Sabji Vikas Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना में आपके लिए क्या है खास, जानने के लिए पढ़ें ये लेख –
सब्जी विकास योजना (Vegetable Development Scheme)
यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधीन बागवानी निदेशालय द्वारा चलाई जाती है। इसके अंतर्गत किसान रबी एवं गरम सीज़न की कई सब्जियों के बीजों पर 75 % तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे लागत में भारी कमी आएगी।
लाभार्थी बीज एवं बिचड़े (seedlings)
किसान रबी‑सीज़न के लिए हरी मटर, गाजर, चुकंदर, बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, ब्रोकली आदि के लिए लाभ प्राप्त कर सकतें हैं. साथ ही गरमा‑सीज़न के लिए कद्दू, करैला, भिंडी, खरबूजा, तरबूज, प्याज आदि के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बीज या बिचड़ा की लागत पर न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹10,000 तक सब्सिडी उपलब्ध होगी। योजना में 0.25 से 2.5 एकड़ तक की खेती के लिए लाभार्थी किसान आवेदन कर सकते हैं।
कहाँ से मिलेगा बीज/बिचड़ा
ये बीज आपको सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थित नर्सरी में मिल सकते हैं. इसमें चंडी (नालंदा), देसरी (वैशाली), कटिहार और भोजपुर (कोइलवर) शामिल हैं। बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से भी बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस सब्सिडी को पाने के लिए बिहार निवासी इच्छुक किसान horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में जमीन का मालिकाना प्रमाण, राजस्व रसीद आदि जमा करवाना होंगे। योजना की सारी प्रक्रिया जैसे आवेदन, अनुदान वितरण, बीज/बिचड़ा वितरण आदि उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से करनी होगी।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
किसान भाइयों आपको पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड लगाना होगा वहीं जमीन के काग़जों में खतियान, जमाबंदी, पर्चा आदि लगाना होगा। साथ ही भूमि स्वामित्व की पुष्टि के लिए दो वर्ष पुरानी रसीद देनी होगी। आपको पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो और बैंक पासबुक की प्रति भी देनी होगी।
आवेदन कैसे करें (ऑनलाइन प्रक्रिया)
किसान भाइयों आपको आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी –
- सबसे पहले horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
- ऑनलाइन आवेदन / सब्सिडी प्रबंधन प्रणाली” (Online Subsidy Management System) लिंक पर क्लिक करें।
- वहाँ “सब्जी विकास योजना” (Sabji Vikas Yojana) का चयन करें।
- अब नया रजिस्ट्रेशन करें या पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी व्यक्तिगत जानकारी, भूमि की जानकारी और सब्जी का चयन आदि भरें।
- जरूरी दस्तावेज़ PDF या JPG फॉर्मेट में अपलोड करें।फॉर्म सबमिट करें और रसीद का प्रिंट लेकर रख लें।
किसान भाइयों यह योजना आपको उन्नत बीज और बिचड़े सस्ती दर पर उपलब्ध कराकर खेती की लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है। आप इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं और सब्जियों की खेती करके पैसे कमाएं।

Be the first to comment